प्रदेशभर में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में आउटडोर गतिविधियां अब नहीं होंगी। बच्चों को गर्म हवा व लू से बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। वहीं स्थानीय स्तर पर गर्मी को देखते हुए बीएसए स्कूलों के समय में बदलाव कर सकेंगे।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक बीएसए गर्मी को ध्यान में रखते हुएस्कूलों के समय में बदलाव कर सकते हैं। गर्मी को देखते हुए लगातार स्कूलों का समय बदलने की मांग की जा रही है।एटा, आगरा, जौनपुर आदि कुछ जिलों में बीएसए ने समय में बदलाव भी किया है। वहीं यह भी कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों की आउटडोर गतिविधियां न आयोजित की जाएं।राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से दिए गए निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बीएसए को स्कूलों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी स्कूलों में छाया व पेयजल कीसमुचित व्यवस्था की जाए। बच्चों व अभिभावकों को गर्मी से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें की जानकारी भी दी जाए।वहीं शिक्षक नेता निर्भय सिंह ने कहा सभी बीएसए को आवश्यकतानुसार समय बदलने का निर्देश देने से बेहतर था कि निदेशालय की ओर से प्रदेश भर के स्कूलों के लिए एक समय निर्धारित किया जाता।जिले में स्कूलों में समय में बदलाव जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ही किया जाता है। जबकि भीषण गर्मी की वजह से बच्चे व शिक्षक काफी परेशान हो रहे हैं। कई स्कूलों में बिजली व पंखे की भी व्यवस्था नहीं है।