Tue. Jul 8th, 2025

जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्रों की ईमेल आईडी बनाई जाएगी। विद्यालयों की वेबसाइट बनाई जाएगी। जिसमें विद्यालय की सभी गतिविधियों व कार्यक्रम का विवरण अपलोड किया जाएगा।डिजिटल लिट्रेसी को बढ़ावा देने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी माध्यमिक विद्यालयों में वेबसाइट और छात्रों की ईमेल आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं।छात्रों की ईमेल आईडी बनने के बाद प्रशिक्षक विद्यालय में विद्यार्थियों को उसके प्रयोग के बारे में प्रशिक्षित करेंगे। साथ ही नियमित पठन-पाठन में ईमेल आईडी का प्रयोग करना छात्रों को सिखाया जाएगा। जुलाई में सभी विद्यालयों को वेबसाइट तैयार करने व ईमेल आईडी बनाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि वर्तमान समय में डिजिटल लिट्रेसी को बढ़ावा देने पर जोर है। छात्रों के पठन-पाठन में बिना ईमेल के किसी भी ऑनलाइन पाठ्यक्रम तक पहुंचना संभव नहीं है, ऐसे में सभी छात्रों की ईमेल बनाने को अनिवार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *