Sun. Jan 18th, 2026

परिषदीय विद्यालय और माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब संयुक्त रूप से खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इसको लेकर स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा और उनका ब्योरा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।2जिले में कुल 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं जबकि 193 माध्यमिक स्कूल हैं। इसमें करीब ढाई लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी अलग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों की अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं होती थीं।1अब परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को संयुक्त रूप से खेलों का अभ्यास कराने के लिए स्पोर्ट्स फार स्कूल कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है। छात्र-छात्राओं का चयन कर पोर्टल पर इनके नाम अपलोड किए जा रहे हैं।जिला व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि सभी परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों, व्यायाम के लिए नामित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का डेटा स्पोर्ट्स फार स्कूल पोर्टल पर करीब-करीब अपलोड हो चुका है। अब खेलकूद गतिविधियां आयु एवं वर्ग के अनुसार होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *