जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी पर महिला कर्मचारी ने अपशब्दों का उपयोग करने व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। राज्य महिला आयोग में शिकायत के बाद इसकी जांच एसीएम प्रथम अविनाश कुमार को सौंपी गई है। हालांकि, प्रवीण कुमार का यहां से तबादला हो गया है। महिला कर्मचारी ने बीएसए के खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी। इस पर महिला आयोग की ओर से डीएम को पत्र लिखा गया था। डीएम रविंद्र कुमार ने एसीएम को जांच दी है। डीएम के निर्देश पर एसीएम ने जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीएसए को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन इसी दौरान उनका तबादला हो गया। ऐसे में अभी पूछताछ नहीं हो पाई है।