मोहनलालगंज के उतरावां बेसिक विद्यालय में 29 शिक्षकों की तैनाती के बाद भी यहां नामांकन दर कैसे घटती गई और वर्तमान में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता क्या है, इसकी जांच की जाएगी। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखने के लिए जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान निशातगंज (डायट) प्राचार्य को बीएसए ने मंगलवार को पत्र भेजा है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए ने डायट प्राचार्य अजयकुमार सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उतरावां में 29 शिक्षकों की तैनाती के बाद भी नामांकन संख्या कैसे घटी? वर्तमान में पढ़ रहे बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता क्या है? इसकी जांच प्रवक्ताओं से करवाई जाए। बता दें कि यहां मौजूदा नामांकन संख्या बीईओ ने 400 बताई है। इससे पहले यह 600 हुआ करती थी। नामांकन घटना कहीं न कहीं खराब शैक्षिक गुणवत्ता की ओर इशारा करता है।बीएसए ने मंगलवार को साफ कर दिया कि शिक्षकों ने मेडिकल अवकाश तब आवेदन किया जब बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। ऐसे में मेडिकल अवकाश मंजूर नहीं किया जा सकता है।