परिषदीय स्कूलों को पेयरिंग योजना को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अब फूटने लगा है। मंगलवार को रानीपुर शिक्षा क्षेत्र के दुर्जेपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया और पेयरिंग योजना को समाप्त करने की मांग की। ग्राम प्रधान कंचन राजभर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय को अपना निर्णय बदलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा , बता दें कि इस विद्यालय का नामांकन 39 है. जबकि शासन के निर्देशानुसार जिस विद्यालय में 50 से कम नामांकन है। उस विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों का युग्मन नरसिंहपुर प्राथमिक में किया गया है। ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान पति रवींद्र राजभर का कहना है कि दुर्जेपुर प्राथमिक विद्यालय से नरसिंहपुर प्राथमिक विद्यालय को दूरी तकरीबन दो किमी है। ऐसे में बच्चों का जाना संभव नहीं है।