Wed. Jul 2nd, 2025

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया है। स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को फूलमाला पहनाने के बाद तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों ने विद्यालय मेंखीर-पूड़ी के जायके का आनंद भी उठाया। वहीं, स्कूल चलो अभियान की शुरूआत मंगलवार से की गई।ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद एक जुलाई से विद्यालयों में बच्चों की चहल-पहल शुरू हुई। बच्चों के स्वागत को लेकर विद्यालय परिसर को रंगीन गुब्बारों और फूलमालाओं से साज-सज्जा किया गया। फूलमाला और तिलक से स्वागत होने के बाद बच्चों को खीर-पूड़ी और हलवा व्यंजन परोसा गया। विद्यालय के खुशनुमा माहौल से बच्चे उत्साहित दिखे। विद्यालय खुलने के साथ ही शहर के संविलियन विद्यालय चिलबिला से स्कूल चलो रैली WELCOME स्कूल अभियान की शुरुआत भी हुई। मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्य और विशिष्ट अतिथि बीएसए भूपेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। शिक्षाप्रद नारों से सजे हुए पोस्टर, उत्साहवर्धक नारे और पंक्तियों बोलते हुए बच्चे भी रैली का हिस्सा बने विद्यालय में बच्चों का दाखिला कराने के लिए अभिभावकों को जागरुक किया गया। इस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *