Fri. Jul 4th, 2025

मोहनलालगंज के बेसिक विद्यालय उतरावां में अनुपस्थित मिले 23 शिक्षकों का अनुपस्थिति के दिन का मेडिकल अवकाश नहीं मंजूर होगा, बल्कि मानव संपदा पोर्टल पर इसका रिकॉर्ड दर्ज किया जाएग। इसके साथ ही जिन स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत है वहां उतरावां के शिक्षक भेजे जाएंगे। इस संबंध में एडीबेसिक, बीएसए और बीईओ ने स्थिति बृहस्पतिवार को साफ कर दी है।बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि 24 जून को बीईओ सुशील के कुमार के निरीक्षण में उतरावां बेसिक विद्यालय के 23 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। अवकाश का ऑनलाइन विकल्प होने के बाद भी शिक्षकों ने अवकाश नहीं लिया। इससे स्पष्ट है कि साजिश के तहत विद्यालय से सभी शिक्षक गायब हुए। निरीक्षण में जो छह शिक्षक मौके पर मिले थे उनको भी अब चेतावनी दी गई है कि बिना सूचना के कोई शिक्षक अनुपस्थित होगा तो कार्रवाई की जाएगी।बीएसए ने बताया कि यदि अवकाश से पहले कोई सूचना भी दी गई होती तो मेडिकल अवकाश मंजूर कर लिया जाता, लेकिन सूचना न देना घोर लापरवाही है। जल्द ही बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखने के लिए टीम जाएगी।नगर क्षेत्र स्कूलों में शिक्षकों की कमीनगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नए सत्र में भी बनी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि समायोजन प्रक्रिया न शुरू हो पाने से ये येह स्थिति है। स्वेच्छा से जो तबादले हुए उसमें नगर क्षेत्र के स्कूलों को फायदा नहीं सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही शिक्षक इधर से उधर हो सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *