Sat. Jul 5th, 2025

प्रदेश में कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के विलय को लेकर चल रहे विरोध के बीच शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की। उन्होंने विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयास व इससे होने वाले लाभके बारे में जानकारी दी। वहीं शिक्षक संगठनों ने विलय पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र (प्राथमिक संवर्ग) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मातादीन द्विवेदी व प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने कहा कि विद्यालयों के विलय से शिक्षकों में काफी नाराजगी है। इससे छोटे बच्चों को बहुत दूर जाना पड़ेगा, उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। प्रदेशीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह व प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारियों द्वारा शिक्षकों व अभिभावकों से परामर्श, प्रस्ताव के बिना ही गलत तरीके से विद्यालय विलय किया जा रहा है।वहीं उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के आलोक मिश्र, वीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ. राकेश सिंह ने कम छात्र संख्या के आधार पर किए जा रहे विलय को तत्काल रोकने की मांग की। विद्यालय विलय के खिलाफ गांव गांव में हो रहे अभिभावकों के विरोध से भी अवगत कराया गया।बैठक में विभिन्न शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधि, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक संजय यादव, एडी बेसिक लखनऊ श्याम किशोर तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *