यूपी बोर्ड के स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बोर्ड सचिव भगवती सिंह को ज्ञापन दिया। शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश के अधिकांश माध्यमिक विद्यालय ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में हैं, जहां निर्वाध बिजली आपूर्ति और इंटरनेट की उपलब्धता संभव नहीं है। अधिकांश विद्यालयों में इस कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों का अभाव है। ऐसे में प्रतिदिन हजारों छात्रों की उपस्थिति, अनुपस्थिति तथा अवकाश दर्ज करना असंभव तथा अव्यवहारिक है। शिक्षकों पर लागू की गई ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था, स्वयं यूपी बोर्ड के मुख्यालय तथा पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों, शिक्षा विभाग के जिला, मंडल अथवा प्रदेश स्तर के कार्यालय में भी लागू नहीं है। प्रदेशभर के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति पहले से ही उपस्थिति पंजिका तथा बायोमीट्रिक के माध्यम से और छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका पर दर्ज हो रही है। ऐसी स्थिति में उपस्थिति दर्ज करने का तीसरा माध्यम अनावश्यक, अव्यवहारिक तथा समय व श्रम की बर्बादी है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने सचिव भगवती सिंह से 30 जून का आदेश वापस लेने का अनुरोध किया है। आदेश वापस नलिए जाने पर 27 जुलाई को संगठन की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।