Tue. Sep 9th, 2025

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से राजकीय महाविद्यालयों में 28 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन, 12 विषयों का कोई समकक्ष विषय (अन्य संबद्ध विषय) नहीं होगा जबकि 16 विषयों के लिए समकक्ष विषय का विकल्प मिलेगा।आयोग ने दो प्रमुख वजह से यह भर्ती रोक रखी थी। आयोग को परीक्षा के प्रारूप में बदलाव करना था। साथ ही समकक्ष अर्हता का निर्धारण भी करना था।

age -->

समकक्ष अर्हता को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है और मामले कोर्ट में चले जाते हैं जिसकी वजह से भर्ती फंस जाती है लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर दी गई है और असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं।आयोग की ओर से जारी किए गए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के विज्ञापन के अनुसार उर्दू, कला/चित्रकला, संगीत (गायन), संगीत (सितार/वादन), संगीत (तबला), भूगोल, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान व पर्सियन विषय से कोई अन्य विषय संबद्ध नहीं होगा। वहीं, 16 विषयों में अभ्यर्थियों को समकक्ष विषय का विकल्प दिया गया है।हिंदी का समकक्ष विषय भाषा विज्ञान, अंग्रेजी का भाषा विज्ञान वसंस्कृत अप्लाइड अंग्रेजी, संस्कृत का समकक्ष विषय संस्कृत में निष्णात उपाधि/संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से संस्कृत में आचार्य की उपाधि, इतिहास का समकक्ष विषय आधुनिक इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, प्राचीन इतिहास, पुरातत्व, शिक्षाशास्त्र का समकक्ष विषय मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) निर्धारित किया गया है।का सैन्य इसके अलावा अर्थशास्त्र का समकक्ष विषय व्यावहारिक अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र का लोक प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय संबंद्ध, शारीरिक शिक्षा एमपीएड/एमपीई, विज्ञान/सैन्य अध्ययन का रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, गृह विज्ञान का समकक्ष विषय फूड एंड न्यूट्रिशन, क्लाथिंग टेक्सटाइल्स, ह्यूमन डेवलमेंट, फैमिली रिसोर्सेस मैनेजमेंट निर्धारित किया गया है।वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य का समकक्ष विषय व्यावसायिक प्रशासन एवं प्रबंधन, लेखाशास्त्र एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आर्थिक प्रशासन एवं वित्तीय प्रबंध, रसायन विज्ञान का व्यावहारिक रसायनशास्त्र/कार्बनिक/अकार्बनि क रसायन व फार्मास्युटिकल, वनस्पति विज्ञान का प्लांट साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, प्लांट बायो टेक्नोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, मैरिन बायो टेक्नोलॉजी, जेनेटिक्स, एनवायर्नमेंटल साइंस एवं लाइफ साइंस विषय तय किया गया है।असिस्टेंट प्रोफेसर प्राणि विज्ञान का समकक्ष विषय एनिमल साइंस, माइक्रोबायोलगी, मॉलिक्युलर एंड ह्यून जेनेटिक्स, एनवायर्नमेंटल साइंस, फिशरीज एंड लाइफ साइंस और भौतिकी का समकक्ष विषय व्यावहारिक भौतिकी निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *