प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के लगभग नौ लाख शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस का तोहफा दिया है। लोकभवन में शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की।सीएम ने कहा कि शिक्षामित्रों-अनुदेशकों व रसोइयों को भी इस सुविधा के दायरे में लाया जाएगा। साथ ही शिक्षामित्रों-अनुदेशकों का मानदेय भी जल्द बढ़ाया जाएगा।

इसके लिए कमेटी का गठन किया जा चुका है।बेसिक व माध्यमिक के 81 शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद कार्यक्रम में सीएम ने शिक्षकों से कहा कि आप लोग अच्छा करिए, हम आपके साथ है। कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदेश के लगभग 9 लाख शिक्षकों यानी 9 लाख परिवारों को मिलेगा। यह लाभराजकीय के साथ ही अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) व स्ववित्तपोषित कॉलेजों के शिक्षकों को भी मिलेगा। बेसिक, माध्यमिकऔर उच्च शिक्षा विभाग जल्द सभी औपचारिकताओं को पूरा करके यह सुविधा देने के लिए काम करेगा। शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरी करते हुए सीएम ने बताया कि जल्द ही इनका मानदेय बढ़ाया जाएगा। इसके लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।