प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सुधार के क्रम में अब शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दी जाने वाली किताबों और संदर्शिका (डायरेक्ट्री) की ऑनलाइन निगरानी होगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने किताब वितरण एप शुरू किया है। इसके माध्यम से मॉनिटरिंग को बढ़ाया जाएगा। प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 1.48 करोड़ छात्रो और 5.75 लाख सेअधिक शिक्षकोंऔर शिक्षामित्रों केलिए कक्षा-3 की हिंदी और गणित विषय की शिक्षकसंदर्शिकाएं वितरित की जा रही हैं। यह शिक्षक डायरी केउपयोग, रखरखाव और वितरण आदि के संबंध में सभीसूचनाएं, निर्देश उपलब्ध कराती है। इनका वितरण समय सेऔर पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने की भी निगरानी कीजा रही है। किताब वितरण एप क्यूआर कोड आधारित है।इसमें जिला और खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी,डायट मेंटर, प्रधानाध्यापक और शिक्षक सामग्री प्राप्त होते हीक्यूआर कोड स्कैन कर विवरण दर्ज करेंगे।
age -->