बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग लगातार सख्ती कर रहा है। बावजूद इसके विद्यालयों का संचालन बंद नहीं हो रहा है। जांच में बगैर मान्यता के संचालित मिले दो विद्यालयों पर बीएसए ने एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। करीब एक माह पहले बिना मान्यता के संचालित हो संडवाचंद्रिका स्थित एक विद्यालय पर बीएसए ने एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया था। बगैर मान्यता के विद्यालय संचालन पर रोक लगाने का भी आदेश दिया था। बावजूद इसके अधिकांश विद्यालय नियम मानने को तैयार नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंककर धड़ल्ले से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। शुक्रवार को जानकारी होने पर बीएसए ने दो विद्यालय संचालकों को नोटिस जारी कर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है।