कॉन्वेंट की तर्ज पर सात कंपोजिट विद्यालयों को विकसित कर मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय भवन निर्माण के लिए 9.07 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। धनराशि से विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड लगाए जाएंगे। आकांक्षी नगर योजना के तहत विद्यालयों का निर्माण होगा। रानीगंज के नौडेरा और सुवंसा कंपोजिट विद्यालयों को उच्चीकृत करने के लिए 1.83 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। वहीं, पट्टी के मानापुर और रामगंज को 1.81 करोड़, भूला चंदउकी और ढकवा कंपोजिट विद्यालय को 1.81 करोड़ से विकसित किया जाएगा।कुंडा तहसील के डेरवा और सदर तहसील के सराय देवराय और कटरा गुलाव सिंह कंपोजिट विद्यालय को 1.81-1.81 करोड़ से अपग्रेड किया जाएगा। विद्यालयों में आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं के साथ लगभग 450 छात्र छात्राओं के लिए समर्पित कक्षा कक्ष की उपलब्धता होगी।निर्माण के लिए 60 फीसदी धनराशि उपलब्ध कराई गई है। शेष 40 फीसदी धनराशि भवन निर्माण के दौरान अवमुक्त की जाएगी। वीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालयों में रीडिंग कॉर्नर के साथ पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, गणित और विज्ञान की मॉड्यूलर कंपोजिट प्रयोगशाला की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। वर्चुअल कक्षा के साथ इंटरेक्टिव डिस्प्ले स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई होगी।