प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2025) और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्तूबर 2025) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरण के साथ ही उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी।अभियान के तहत यूपी में सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत भी हुई, जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएम ने कार्यक्रम में बच्चों को तिलक लगाकर अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ पोषाहार वितरित किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके साथ जुड़ रहा है।उन्होंने सभी जिलों में 20324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की, जहां रक्त, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, एनीमिया और टीवी की निशुल्क जांच होगी। यह अभियान गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और जागरूकता पर केंद्रित है। इसके तहत 507 रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे।इस अवसर पर दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री बेवीरानी मौर्य, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व प्रतिभा शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।