Thu. Sep 18th, 2025

शासन ने देर रात छह से अधिक शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें अयोध्या, रायबरेली, बनारस, मथुरा, बिजनौर समेत कई जिलों के बीएसए बदले गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के वेद प्रकाश राय के अनुसार लालचंद्र को बीएसए अयोध्या, अनुराग श्रीवास्तव को बीएसए वाराणसी, रतन कीर्ति को बीएसए मथुरा, सचिन कसाना बीएसए बिजनौर बनाया गया है। इसी क्रम में बीएसए उन्नाव संगीता सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक गोरखपुर, बीएसए रायबरेली शिवेंद्र प्रताप सिंह को उप प्राचार्य लखनऊ डायट, गाजीपुर बीएसए हेमंत राव को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी, बीएसए बिजनौर योगेंद्र कुमार को पाठ्य पुस्तक अधिकारी, लखनऊ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *