Thu. Oct 9th, 2025

गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन कराने नीवाले शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को जल्द निर्धारित पारिश्रमिक दिया जाएगा। बेसिक कोशिक्षा विभाग ने इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा।गर्मी की छुट्टियों में इस साल पहली बार । परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंपलगे थे। परिषदीय स्कूलों में इसकी जिम्मेदारी शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को दी गई थी। करीब तीन महीने बीतने को हैं और अब तक इसके लिए स्वीकृत मानदेय नहीं दिया गया था। इसे लेकर अलग-अलग शिक्षक संगठन इसकी मांग उठा रहे थे। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए आवश्यक बजट स्वीकृत कर दिया गया है। जल्द ही इसे जिलों को भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *