Thu. Oct 9th, 2025

छठी से बारहवीं कक्षा के 12 करोड़ स्कूली छात्रों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत बिल्डथॉन’ का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को इसका शुभारंभ किया।धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यह पहल अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के सहयोग से शुरू की गई है। इसका उद्देश्य 12 करोड़ छात्रों में नवाचार, रचनात्मकता और समस्याओं के समाधान की भावना को जागृत करना है, ताकि वे विकसित भारत के मिशन से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि इस पहल में देशभर के छह लाख स्कूल शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से यह बिल्डथॉन 13 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीधे जुड़ेंगे।छह अक्तूबर तक पंजीकरण : छात्र छहअक्तूबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। वे इस पहल के तहत अपनी प्रविष्टियां 13 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक जमा करवा सकते हैं। विजेताओं के नाम जनवरी 2026 में घोषित किए जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 100 विजेता, राज्य स्तर पर 100 और जिला स्तर पर 1000 विजेताओं को शामिल किया जाएगा। कुल पुरस्कार राशि एक करोड़ निर्धारित की गई है।सभी स्कूलों की भागीदारी होगी : इसपहल में देश के सभी स्कूलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। स्कूलों के छात्र नवाचार के लिए विचारों के साथ प्रोटोटाइप भी तैयार करेंगे। चुने गए डिजाइन को उद्योगों की मदद से आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *