Thu. Oct 9th, 2025

सीतापुर बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को एक प्रधानाध्यापक ने मंगलवार को कार्यालय के अंदर बेल्ट से पीट दिया। पुलिस को कॉल करने के लिए जब उन्होंने मोबाइल उठाया तो छीनकर उसे भी तोड़ दिया और सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए। बीचबचाव कर रहे लिपिक प्रेम शंकर मौर्या से भी हाथापाई की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार दोपहर महमूदाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा बीएसए कार्यालय पहुंचे। बीएसए ने एक मामले में उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया प्रधानाध्यापककी लापरवाही पर बीएसए ने उन्हें डांटा। इस पर वे आग बबूला हो गए। बीएसए को अपशब्द कहे। उसके बाद कमर से बेल्ट निकालकर चार से पांच बार प्रहार किया। बेल्ट का लोहे का कुंडा उनके सिर पर भी लगा। इस दौरान कर्मचारी दौड़ाकर अंदर आए और उसको पकड़ लिया और पुलिस बुला ली।बीएसए की तहरीर पर जान से मारने व सरकारी अभिलेख फाड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी होने पर तमाम शिक्षक संगठन के लोग मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, देर शाम बीएसए ने अपना मेडिकल करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *