बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह को बेल्ट से पीटने के आरोपी प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा को बुधवार सुबह निलंबित कर दिया गया। उधर, नदवा विद्यालय के बच्चों ने बुधवार सुबह स्कूल के बाहर अभिभावकों के साथ शिक्षिका के खिलाफ नारेबाजी की और बृजेंद्र वर्मा को बहाल करने की मांग उठाई। सीओ सिटी विनायक भोंसले ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को जेल भेज दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने बनाई जा&#
x902;च कमेटीविभाग ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि अनुशासनहीनता के प्रति वह जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है। यह जानकारी विभाग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर दी गई है। विद्यालय में शिक्षक काफी लोकप्रिय है और बच्चे भी उनके समर्थन में हैं। वहीं विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा है कि सच सामने आना चाहिए।