राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) कॉलेजों के शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अब ज्यादा लंबित नहीं रहेगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का एक पूल तैयार किया जाएगा। इसमें शिक्षक व संबंधित विवि के प्रतिनिधि को शामिल कराते हुए यह प्रक्रिया समय से पूरी की जाएगी। वर्तमान में डिग्री कॉलेजों के करीब 880 शिक्षकों की पदोन्नति फंसी है। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव प्रेम प्रकाश पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके अनुसार शिक्षकों को ईमेल से जानकारी दी जाएगी। उन्हें 48 घंटे में सहमति देनी होगी। अगर सहमति नहीं देते हैं तो दो दिन के बाद अन्य शिक्षक को सहमति के लिए मेल जाएगा। शिक्षक की सहमति मिलते ही कमेटी बनाकर इंटरव्यू होगा। इससे समय से प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।