उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार अब अभ्यर्थियों की शिकायतों के निस्तारण के बाद शुरू होंगे। आयोग की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इसी के साथ तीन अक्तूबर तक आपत्तियां लिए जाने का भी निर्णय लिया गया। अभ्यर्थी आयोग में उपस्थित होकर या ईमेल के माध्यम से साक्ष्यों के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग के इस निर्णय से अब दिवाली के बाद ही साक्षात्कार शुरू होने पाने की उम्मीद है।आयोग ने विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत 33 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम चार सितंबर को घोषित किया था। इसी क्रम में 25 सितंबर से दो चरणों में साक्षात्कार कराए जाने की घोषणा की गई थी। आयोग की ओर से 10 दिन पहले बुलावा पत्र जारी करने की घोषणा की गई थी लेकिन, बुधवार तक कोई सूचना नहीं जारी की गई। अब अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति रही।हालांकि, बृहस्पतिवार को आयोग की बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट कर दीगई। आयोग की बैठक में निर्णय लिया गया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी। इसी क्रम में तीन अक्तूबर तक आपत्तियां लिए जाने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए आयोग की ओर से ईमेल जारी किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी ईमेल upmsscball@gmail.com पर साक्ष्यों के साथ प्रत्यावेदन भेज सकते हैं।इसके अलावा आयोग में उपस्थितनि होकर भी प्रत्यावेदन दिए जा सकते हैं। बैठक में शिक्षक पात्रता समेत कई अन्य परीक्षाओं पर भी चर्चा हुई लेकिन निर्णय नहीं हुए।