बीएसए व शिक्षक के बीच मारपीट में पुलिस जांच आगे बढ़ी तो फुटेज देने में ही खेल हो रहा है। पुलिस को केवल बीएसए व शिक्षक के बीच हुई मारपीट के फुटेज मिले हैं। जबकि यह फुटेज पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का फुटेज मांगा तो बीएसए कार्यालय से इसे मना कर दिया गया। अब पुलिस डीवीआर कब्जे में लेने के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर रही है। पुलिस बुधवार को कार्यालय पहुंची और बीएसए के बयान दर्ज किए। फुटेज मांगे लेकिन केवल फुटेज वह दिए गए जिसमें शिक्षक बीएसए को बेल्ट निकालकर वार कर रहा है। कुछ लोग आकर शिक्षक को पकड़ लेते हैं। इसके बाद आगे क्या घटनाक्रम हुआ। इसके फुटेज नहीं दिए गए। पुलिस ने शिक्षक के कार्यालय के अंदर आने से लेकर पुलिस हिरासत तक के फुटेज मांगे थे। यह फुटेज बीएसए कार्यालय में लगे कैमरे में कैद हैं। लेकिन पुलिस को यह कहकर मना कर दिया गया कि आगे के फुटेज उपलब्ध नहीं हैं। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया कि डीवीआर कब्जे में लिया जाएगा। उसके बाद ही जांच आगे बढ़ेंगी।