प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बृहस्पतिवार को शिक्षक भवन में हुई।बीएसए कार्यालय में हुई घटना की निंदा की गई। जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित ने कहा कि शिक्षक ने किन परिस्थितियों में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया, यह जांच का विषय है। कोई तो वजह रही होगी। जिला मंत्री हंसराज वर्मा ने आरोपी शिक्षक के परिजनों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रकरण गंभीर है। जिला कार्यसमिति का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश नेतृत्व के साथ शासन से शुक्रवार को मुलाकात करेगा। इसमें उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी। जेल जाकर शिक्षक से वार्ता की जाएगी।