अधिकारी आपसे जो कह रहे हैं वो आप करिए। गांव की चिंता आप मत करिए। गांव से शिकायत आएगी तो हम देखेंगे। क्या समस्या है। गांव वाले क्या कहते हैं?शिक्षक- पूछते हैं मैडम क्यों नहीं आ रहीं हैं।अधिकारी- कह दीजिए मैडम मेडिकल पे हैं।शिक्षक- वही तो हम बता रहे हैं। सर मेडिकल पे हैं, लेकिन बाद में क्या होगा। उनकी गाड़ी जो है प्रधान के घर के सामने से निकलती है।अधिकारी- आप लोग टाइम से आते हैं।शिक्षक- जी, टाइम से ही आते हैं।अधिकारी- सेल्फी मंगाना शुरू करें। कल से सेल्फी मंगाना शुरू करें।शिक्षक-आप मंगा लीजिए… आप सर हैं।अधिकारी- तुमको मैंने बुलाया है इसीलिए। तुम कहानी समझा रहे हो।शिक्षक- नहीं, समस्या बता रहा हूं।अधिकारी- पता है कि विद्यालय में कौन कितने बजे पहुंचता है।शिक्षक- नहीं, आप सब कुछ कर सकते हैं।अधिकारी- तो जब मैं बता रहा हूं तो आप मैनेज नहीं कर रहे हो।शिक्षक- सर ऐसा न करिए। हफ्ते में एक दिन आ जाएं। एक दिन रेस्ट कर लें। ये डेली वाला तो अभी बहुत लंबा टाइम है।अधिकारी- शिक्षक से कहते हैं कि ठीक है जाइए। कल से सेल्फी भेजिए। अगले एक साल तक। एक मिनट की देरी हुई तो सस्पेंड करूंगा।शिक्षक- ठीक सर थैंक्यू…।