Tue. Jan 13th, 2026

अधिकारी आपसे जो कह रहे हैं वो आप करिए। गांव की चिंता आप मत करिए। गांव से शिकायत आएगी तो हम देखेंगे। क्या समस्या है। गांव वाले क्या कहते हैं?शिक्षक- पूछते हैं मैडम क्यों नहीं आ रहीं हैं।अधिकारी- कह दीजिए मैडम मेडिकल पे हैं।शिक्षक- वही तो हम बता रहे हैं। सर मेडिकल पे हैं, लेकिन बाद में क्या होगा। उनकी गाड़ी जो है प्रधान के घर के सामने से निकलती है।अधिकारी- आप लोग टाइम से आते हैं।शिक्षक- जी, टाइम से ही आते हैं।अधिकारी- सेल्फी मंगाना शुरू करें। कल से सेल्फी मंगाना शुरू करें।शिक्षक-आप मंगा लीजिए… आप सर हैं।अधिकारी- तुमको मैंने बुलाया है इसीलिए। तुम कहानी समझा रहे हो।शिक्षक- नहीं, समस्या बता रहा हूं।अधिकारी- पता है कि विद्यालय में कौन कितने बजे पहुंचता है।शिक्षक- नहीं, आप सब कुछ कर सकते हैं।अधिकारी- तो जब मैं बता रहा हूं तो आप मैनेज नहीं कर रहे हो।शिक्षक- सर ऐसा न करिए। हफ्ते में एक दिन आ जाएं। एक दिन रेस्ट कर लें। ये डेली वाला तो अभी बहुत लंबा टाइम है।अधिकारी- शिक्षक से कहते हैं कि ठीक है जाइए। कल से सेल्फी भेजिए। अगले एक साल तक। एक मिनट की देरी हुई तो सस्पेंड करूंगा।शिक्षक- ठीक सर थैंक्यू…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *