Thu. Oct 9th, 2025

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी- प्रवक्ता) भर्ती -2022 परीक्षा चौथी वार स्थगित कर दी गई है। यह 15 एवं 16 अक्तूबर को प्रस्तावित थी। फिलहाल नई तारीख घोषित नहीं की गई है। इस घोषणा के बाद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) भर्ती परीक्षा समय से हो पाएगी, इसे लेकर भी संशय है।माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जून 2022 में पीजीटी के 624 एवं टीजीटी के 3539 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। पीजीटी के लिए 464605 तथा टीजीटी के लिए 868531 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोर्ड को भंग कर दिया गया और दोनों पदों पर भर्ती नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के अंतर्गत कराने का निर्णय लिया गया। आयोग ने अप्रैल से जून के बीच तीन बार परीक्षा की तारीख घोषित की लेकिन तैयारी नहीं होने तथा अलग-अलग कारणों से स्थगित कर दी गई।इसके बाद 15 और 16 अक्तूबर को परीक्षा प्रस्तावित थी लेकिन 22 सितंबर को आयोग की अध्यक्ष प्रो कीर्ति पांडेय ने इस्तीफा दे दिया। वहीं परीक्षा के लिए अभी तक प्रवेश पत्र भी जारी नहीं हुआ था। ऐसे में तय तारीख पर परीक्षा कराने को लेकर पहले से आशंका जताई जारही थी। अब आयोग ने परीक्षा स्थगित करने की औपचारिक घोषणा कर दी है। आयोग के उपसचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।दूसरी ओर टीजीटी भर्ती परीक्षा भी तीन बार स्थगित होने के बाद अब 18 और 19 दिसंबर को प्रस्तावित है लेकिन नए अध्यक्ष की स्थायी नियुक्ति में न्यूनतम एक माह का समय लगने की बात कही जा रही है। ऐसे में टीजीटी भर्ती परीक्षा भी तय तारीख पर हो पाएगी, इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *