प्रदेश को दीपावली पर बोनस देने की तैयारी में है। सरकार तकरीबन आठ लाख कर्मचारियों सूत्रों के मुताबिक, दीपावली से पहलेइसका ऐलान हो जाएगा। अधिकतम बोनसराशि 7000 रुपये हो सकती है।सूत्रों के मुताबिक, बोनस का लाभअराजपत्रित राज्य कर्मचारियों के साथही दैनिक वेतनभोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी मिलेगा। इसके लिए वित्त विभाग पत्रावली तैयार कर रहा है। पत्रावली तैयार होने के बाद वित्त विभाग सरकार से सहमति लेगा और उसके बाद कार्यकारी आदेश जारी होंगे। आदेश अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। बोनस की रकम कर्मचारियों की श्रेणी के मुताबिक तय होगी। यह 3400 रुपये से 7000 रुपये के बीच हो सकती है। अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की आधी रकम जीपीएफ खाते में जमाहोगी आधी खाते में दी जाएगी। बोनस देने में सरकार के खजाने पर करीब 1000 करोड़से ज्यादा का बोझ आएगा। सूत्रों के मुताबिक केंद्र जल्द महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। इसके बाद सरकार भी महंगाई भत्ते और पेंशनरों के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर सकती है।