Sat. Nov 1st, 2025

एमसीडी ने अपने स्कूलों में अनुशासन और शिक्षण वातावरण को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों की निगरानी की नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। एमसीडी अब स्कूलों में शिक्षकों की गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखेगी।इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के अलावा चपरासी भी उन पर ध्यान रखेंगे। एमसीडी की शिक्षा समिति ने निर्णय लिया है कि जोनल इंस्पेक्टर नियमित रूप से स्कूलों का दौरा कर वहां की गतिविधियों की समीक्षा करें। इंस्पेक्टरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे, अपनी शिक्षण जिम्मेदारियां पूरी करें और अनुशासन का पालन करें।इसके तहत स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त किया जाएगा और उनकी रिकॉर्डिंग की निगरानी भी की जाएगी। अब स्कूल के चौकीदार को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। वह स्कूल परिसर में प्रवेश करने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अन्य आगंतुकों का पूरा विवरण नोट करेंगे। इसका उद्देश्य स्कूल में आने-जाने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड रखना और पारदर्शिता बढ़ाना है।वहीं स्कूल की छुट्टी होने के बाद कोई भी शिक्षक या कर्मचारी प्रधानाचार्य की पूर्व अनुमति के बिना स्कूल में नहीं रुक सकेगा। एमसीडी शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि ऐसी कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिससे एमसीडी की छवि को नुकसान पहुंचे या स्कूलों का माहौल खराब हो। मंगोलपुरी के एक एमसीडी स्कूल में हाल ही में शिक्षकों की आपत्तिजनक गतिविधियां सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *