Sun. Nov 23rd, 2025

परिषदीय स्कूलों में टोल फ्री नंबर नहीं लिखाने वाले प्रधानाध्यापकों को स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने चेतावनी जारी की है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि ऐसे स्कूलों में टोल-फ्री नंबर को हर हाल में चस्पा कराएं या पेंट कराएं।कड़े निर्देशों के बावजूद अब तक ऐसा नहीं किया गया है। यह स्थिति तब है जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि सभी परिषदीय स्कूल भवनों के बाहरी दीवारों पर सुस्पष्ट अक्षरों में विद्या समीक्षा केंद्र के टोल फ्री नंबर के अलावा उस जिले के डीएम, एसपी, बीएसए, क्षेत्रीय बीईओ तथा फायर सर्विस के नंबर अनिवार्य रूप सेलिखवाया या चस्पा किया जाए।इसके लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके बावजूद करीब 35 फीसदी स्कूलों द्वारा अब तक टोल-फ्री व अन्य जरूरी फोन नम्बर न तो लिखवाए गए न ही चस्पा किए गए। शासन ने इस प्रवृति को गम्भीरता से लेते हुए ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी कड़ी चेतावनी जारी करते हुए आगामी 15 अक्तूबर तक इस कार्य को हर हाल में पूरा करने केनिर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे इस कार्य को पूरा कराकर महानिदेशालय को अवगत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *