बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं को गति देने के लिए नई रणनीति अपनाई गई है। इस क्रम में नवागत महानिदेशक मोनिका रानी मंडलवार योजनाओं की कुंडली खंगालने का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। जरूरी हुआ तो वे मौके पर जाकर हकीकत भी जानेंगी। महानिदेशक ने कहा है कि जिलों में योजनाओं की प्रगति धीमी मिलने पर एडी बेसिक सीधे जिम्मेदार होंगे। उनके रुख से विभाग में हड़कंप की स्थिति है।महानिदेशक 9 अक्तूबर से 31 अक्तूबर के बीच सभी मंडलों की समीक्षा करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समीक्षा बैठक में वे विद्यालयों के निर्माण कार्य से जुड़े, बजट खर्च की स्थिति, सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय, अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय, बाउंड्रीवाल निर्माण, कम नामांकन, पीएमश्री विद्यालयों के निर्माण, आउट ऑफ स्कूल बच्चों की स्थिति, ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति, शिशु मित्र फर्नीचर की आपूर्ति व निपुण लक्ष्य की प्राप्ति की प्रगति देखेंगी।