असिस्टेंट प्रोफेसर के 950 पदों के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों से रिक्त पदों का विवरण मांगा है। शिक्षा सेवा चयन आयोग का पोर्टल बनने के बाद अधियाचन भेज दिया जाएगा।दो साल पहले गठित उच्च शिक्षा सेवा आयोग अपनी पहली भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने की तैयारी में है। कोई बड़ा गतिरोध नहीं आया तो दिसंबर में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भर्ती की नियमावली तैयार कर ली है। दोनों विभागों की ओर से अधियाचन का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है।इनमें भी आयोग की ओर से पूर्व में विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा कराई जा चुकी है। इसका परिणाम भी घोषित हो चुका है। हालांकि, प्रो. कीर्ति पांडेय के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद व विवादों के कारण साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया है पर गतिरोध बना हुआ है।वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) की भर्ती परीक्षाएं अभीप्रस्तावित हैं। ऐसे में आयोग की ओर से सबसे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाने की बात कही जा रही है।पीजीटी एवं टीजीटी भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किए जाने की तैयारी है। इसी क्रम में आयोग की ओर से अधियाचन पोर्टल तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आयोग के अफसरों का कहना है कि 10 नवंबर से पहले पोर्टल तैयार हो जाएगा। इसी पर अधियाचन लिया जाएगा।उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक प्रो. बीएल शर्मा ने बताया कि कॉलेजों से असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों का विवरण मांगा गया है।अभी तक 950 पदों का विवरण आ चुका है। शिक्षा सेवा चयन आयोग का अधियाचन पोर्टल तैयार किया जा रहा है।उसके तैयार होते ही ऑनलाइन अधियाचन आयोग को भेज दिया जाएगा। ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए दिसंबर में विज्ञापन निकाले जाने की उम्मीद है।