Thu. Oct 9th, 2025

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बुधवार को हुई बैठक में नया वर्ष शुरू होने से पहले नई भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने पर चर्चा हुई।प्रक्रियागत भर्तियों की भी सभी औपचारिकताएं और प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने की बात कही गई, ताकि नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद किसी तरह का गतिरोध न रहे और विज्ञापित पदों पर समयबद्ध तरीके से भर्ती की जा सके।आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों के लिए परीक्षा कराने के साथ परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं लेकिन अभ्यर्थियों ने रिजल्ट को लेकर कई तरह कीआपत्तियां दर्ज कराई हैं। इसके अलावा प्रो. कीर्ति पांडेय ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।इन वजहों से असिस्टेंट प्रोफेसर का साक्षात्कार एवं प्रवक्ता भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस गतिरोध के बीच और राम सुचित के कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने के बाद बुधवार को आयोग की पहली बैठक हुई।अध्यक्ष ने पुरानी एवं नई भर्तियों की बावत समयबद्ध तरीके से कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। तय सीमा में पोर्टल तैयार करने के साथ अधियाचन लिए जाने की बात कही गई।बैठक में सदस्यों के अलावा सचिव और परीक्षा नियंत्रक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *