प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए 5352 विशेष शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित समिति ने पहले चरण में वर्तमान में संविदा में कार्यरत और आवश्यक योग्यता पूरी करने वाले विशेष शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित स्क्रीनिंग समिति की हाल में हुई बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सभी जिलों के बीएसए व डीएम के द्वारा निर्धारित प्रारूप पर संविदा पर कार्यरत विशेष शिक्षकों से आवश्यक विवरण, प्रमाण पत्र, आयु संबंधित अभिलेख जल्द ले लिए जाएं। इस पर विभाग ने अवगत कराया कि 61 जिलों से यह सूचना मिल गई है। इसके अनुसार 443 विशेष शिक्षक सीटीईटी योग्यता वाले हैं। अन्य जिलों से भी जल्द सूचना ले ली जाएगी।राज्य दिव्यांगजन आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा की अध्यक्षता वाली समिति ने यह संस्तुति की कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में पहले चरण में संविदा पर कार्यरत विशेष शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए उनकी सभी आवश्यक सूचनाएं लेकर बेसिक शिक्षा निदेशक जल्द स्क्रीनिंग कमेटी को सूचित करेंगे।साथ ही समिति ने यह भी निर्देश दिया कि चिह्नित विशेष शिक्षकों की अक्तूबर अंत से नवंबर तीसरे सप्ताह तक स्क्रीनिंग के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे ताकि योग्य विशेष शिक्षकों की नियुक्ति दी जा सके। इसके बाद खाली पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि वर्तमान में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष कुल 5352 विशेष शिक्षकों की भर्ती होनी है। बैठक में भारतीय पुनर्वास परिषद के सदस्य सचिव आशीष ठाकरे, महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी उपस्थित थे।