Sat. Oct 11th, 2025

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के तहत कार्यरत रसोइयों को आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए गए थे। किंतु अभी भी लगभग 27 फीसदी रसोइयों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी बीएसए को इसे शत-प्रतिशत पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।महानिदेशक ने कहा है कि शासन के मार्च 2024 में जारी निर्देश के तहत पीएम पोषण योजना के तहत कार्यरत रसोइयों को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा से एक महीने में आच्छादित करना था किंतु सितंबर 2025 तक 72.70 फीसदी ही रसोइयों को इसका लाभ मिला है। उन्होंने इसे तत्काल पूरा कराने और इसमें किसी तरह की दिक्कत होने पर इसकी सूचना निदेशालय को देने को कहा है।विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार तीन लाख 56 हजार में से दो लाख 59 हजार रसोइयों का कार्ड बना है। अमेठी में सर्वाधिक 100 फीसदी, भदोही में 92.69, सोनभद्र में 91.60, चंदौली में 90.37, मऊ में 90.08, लखीमपुर खीरी में 90, इटावा में 88.97, गौतमबुद्ध नगर में सबसे कम मात्र 12.10, बरेली में 51.80, हापुड़ में 43.93, मथुरा में 52.63, श्रावस्ती में 54.81 फीसदी रसोइयों को इस योजना का लाभ मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *