विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिए जाने की मांग उठाई है। इसके लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिला। उनको शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि प्रदेश के 70 हजार शिक्षकों को जो 28.06.2024 के तहत जारी मेमोरेंडम के आधार पर योग्य हैं, इनको पुरानी पेंशन से युक्त किया जाएगा। इसके वावजूद बेसिक शिक्षा के लगभग 45 हजार शिक्षक पुरानी पेंशन से वंचित हैं। विभाग के अधिकारी इस मामले में हीलाहवाली कर रहे हैं। प्रदेश महासचिव दिलीप चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन हम सबका हक है। संगठन इसके लिए जरूरत पड़ने पर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। सरकार को शिक्षकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करना होगा।