Fri. Nov 7th, 2025

प्री-प्राइमरी शिक्षा को मजबूत आधार देने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत ‘बालवाटिका यूट्यूब श्रृंखला-6’ की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से 71877 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों से जुड़े हितधारकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह आनलाइन माध्यम सभी तरह के शिक्षकों जिसमें प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक संकुल, नोडल अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नोडल एसआरजी और एजुकेटर्स को कहानी कहने की कला, लेखन तत्परता, गणितीय अवधारणाओं की समझ और व्यावहारिक शिक्षण तकनीकों से परिचित कराएगी। इसके साथ ही व्यक्तिगत शिक्षा योजना पर विशेष बल दिया जाएगा, ताकि हर बच्चे की सीखने की क्षमता के अनुसार शिक्षण प्रभावी बनाया जा सके। समग्र शिक्षा की अपर राज्य परियोजना निदेशक एकता सिंह ने कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षकों को नवाचारी तकनीकों से जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *