Fri. Nov 7th, 2025

राज्य सरकार ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवन मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन से लेकर पुरस्कार के लिए चरणबद्ध तरीके से चयन की प्रक्रिया एवं पुरस्कार वितरण की तिथि में भी संशोधन कर दिया है। अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पहली जून से 15 जून के बीच सम्पन्न कराने की जगह 15 नवम्बर से 05 दिसम्बर के बीच सम्पन्न कराई जाएगी। संशोधित समयसारणी गुरुवार को जारी कर दी गई है। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव की ओर से गुरुवार को सभी मंडलायुक्तों समेत स्कूल शिक्षा महानिदेशक, सभी जिलाधिकारियों व पुलिस आयुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक के नाम सर्कुलर जारी किया गया है। इसके अनुसार अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 नवम्बर से 5 दिसम्बर निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *