Sat. Dec 21st, 2024

नई शिक्षा नीति के तहत 5 वर्ष क

4B; आयु से पूर्व बालक विद्यालय में विभिन्न माध्यमो से शिक्षा ग्रहण करेगा जिसे बाल वाटिका की संज्ञा दी गई है।
कक्षा 1 में जाने से पूर्व उसे बालवाटिक में जाना होगा।
बालवाटिक में ECCE(EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION)प्रशिक्षित शिक्षा दी जाएगी,जिसमे खेल व गतिविधि आधारित शिक्षण होगा।

LOGO

बालवाटिक का आयुवर्ग

प्री प्राइमरी को 3 भागों में बाँटा गया है-
प्री प्राइमरी-|
प्री प्राइमरी-||
प्री प्राइमरी-|||

प्री प्राइमरी ||| में ही बालवाटिक आधारित शिक्षा दी जाएगी।
बालवाटिक कार्यक्रम की अवधि
इस कार्यक्रम की अवधि 1 वर्ष होगी।

उद्धेश्य-

बच्चो का समग्र विकास

शिक्षण कार्य हेतु नामित व्यक्ति

आंगनबाड़ी कार्यकत्री/पूर्व प्राथमिक शिक्षिका
इसमें विद्यालय का नोडल शिक्षक सहयोग व मार्गदर्शन देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *