Fri. Sep 13th, 2024

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द&#

x94D;वारा वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा 3 तक सभी बच्चो में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रिय मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन (निपुण भारत मिशन ) प्रारम्भ किया गया है |यह योजना बच्चो के लिए बहुत कारगर साबित होगी |

NIPUN- NATIONAL INITIATIVE FOR PROFIECIENCY IN READING WITH UNDERSTANDING AND NUMERNACY

निपुण भारत मिशन का उद्देश्य

1-वर्ष 2026-27 तक यह सुनिश्चित करना कि सभी बच्चे कक्षा 3 तक पढने लिखने ओर संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की योग्यता प्राप्त कर ले |
2-3 से 9 वर्ष की आयु के बच्चो की अधिगम आवश्यकताओं ,अधिगम अंतराल और इसके सम्भावित कारणों की पहचान करना ओर स्थानीय परिश्तियों को ध्यान में रखते हुवे विभिन्न कार्यनीतियो की पहल करना |
3-प्री-स्कूल और कक्षा-1 के बीच सम्बन्ध करना |

निपुण भारत लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *