Sat. Jul 27th, 2024


राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 की अनिशंसा पर NCERT द्वारा निर्मित 3 माह का स्कूली तयारी माड्यूल है जिसमे कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों को बहुत ही रोचक गतिविधियों,खेल के माध्यम से स्कूली शिक्षा से जोड़ा जाता है | इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कक्षा 1 में शिक्षण देने वाले शिक्षको को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है|

VIDYA PRAVESH PROGRAM


विद्या प्रवेश के उद्देश्य-

rong>
1-कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले विभिन्न पृष्ठिभूमि से आने वाले बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना |
2-बच्चों के सहज पारगमन को सुनुश्चित करना |
3-बच्चों के सर्वंगीण विकास के लिए कक्षा में मनोरंजक एवं प्रेरक वातावरण का सृजन करना ताकि उन्हें खेल खेल में सीखने एवं उनकी आयु के अनुरूप व उपयुक्त शिक्षाप्रद अनुभव प्रदान किये जा सके |
4- खेल आधारित माध्यमो से बच्चो में संज्ञानात्मक एवं भाषाई कौशलो का विकास करना ये ऐसी पूर्व शर्त है जो उन्हें पढ़ना लिखने सीखने एवम संख्या ज्ञान प्राप्त करने के लिए तैयार करती है |

विद्या प्रवेश की अवधि -कक्षा 1 में प्रारम्भ के 3 माह

शिक्षक – कक्षा 1 में शिक्षण देने वाला शिक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *