प्रायः देखा जाता है कि कतिपय व्यक्ति स्वयं एवं अन्य समूह में जा कर स्वयं को पत्रकार अथवा मिडियाकर्मी बताकर विद्यालयों में पहुच कर कक्षा कक्षों में बच्चों की फोटो खीचने लगते है तथा अभिलेखों से छेड-छाड करते हैं तथा विभागीय सूचनाए मांगने का प्रयास करते हैं साथ ही किचनशेड में आनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हैं जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती हैं |ऐसी स्थति में अध्यापकों के सामने असमंजस की स्थति बनी रहती है |
इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , बाँदा का दिनांक 06 /04 /2018 का आदेश है कि यदि कोइ व्यक्ति /समूह स्वयं को पत्रकार / मीडियाकर्मी बताकर विद्यालय में आता है तो सर्वप्रथम उनसे शालीनता पूर्वक जिलासूचना अधिकारी द्वारा निर्गत परिचय पत्र दिखाने को कहें | यदि वे व्यक्ति/ समूह परिचय पत्र दिखाते हैं तो ही उनके द्वारा मांगी गई सूचना उपलब्ध कराए परन्तु किसी भी अभिलेख की फोटो न खीचने दें | बिना परिचय पत्र के विद्यालय में आये व्यक्ति / समूह को विद्यालय से बहार जाने को कहे तथा कोई भी विद्यालयी अभिलेख न दें ओर न ही कोई विभागी सुचना/जानकारी दें एवं तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी को सुचना प्रेषित करे |