Sun. Dec 8th, 2024

परिषदीय विद्यालयों में &#

x936;ैक्षिक गुणवत्ता के सुधार हेतु नित नए प्रयास किये जा रहे है उसी क्रम विभिन्न कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे है| इसी क्रम में परिषदीय प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में अक्टूबर माह के द्वितीय पखवारे में 12 सप्ताह के स्कुल रेडीनेस कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत चहक कार्यक्रम( चहक क्या है https://basicshikshakicharcha.in/2022/09/02/chahak-krykram-kya-hai/ ) के द्वितीय चरण में विद्यालय स्तर पर उत्सव का आयोजन करना है |इसमें मुख्य रूप से निम्न लिखित गतिविधियाँ आयोजित करनी है
1- अभिभावकों के सम्मुख बच्चों के पोर्टफोलियों का दिखाते हुवे उनके उपलब्धी का प्रदर्शन |
2- विभिन्न खेलों/गतिविधियों का आयोजन |
3-बच्चों के शैक्षणिक सुधार हेतु लगातर अध्यापकों सम्पर्क कर चर्चा करने वाले अभिभावकों को सम्मानित करना |
4- बच्चो को पुरष्कृत भी किया जायेगा |
उक्त आयोजन एवं सामग्री के क्रय हेतु कुल रु० 2700 / प्रति विद्यालय निर्धारित की गई है |
विस्तृत आदेश देखे –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *