प्रायः बहुत से शिक्षक विद्यालय अवधि में विभिन्न कार्यों को सम्पादित करने हेतु बाहर रहते है, इस काल मे सामान्यतः वह अधिकृत अवकाश पर होते है । लेकिन एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जब मिर्जापुर जनपद के कुछ शिक्षक बिना अधिकृत अवकाश के ही वाटरपार्क में फोटो खिंचवा सोशल मीडिया पर अपलोड किया । जिसका संज्ञान लेते हुवे BSA ने जांच के आदेश दिया है।