विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक पत्र बहुत ही तेजी से वायरल हुवा जिसमे एक अध्यापिका द्वारा अन्य प्रदेश में भ्रमण पे जाने के कारण उससे स्पष्टीकरण माँगा गया था |अब इस प्रकरण में बरेली BSA द्वारा उस पत्र को फर्जी बताते हुवे यह कहा गया है की उनके द्वारा ऐसा कोई पत्र निर्गत नहीं किया गया है ,यह केवल विभाग की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्व द्वारा किया गया है |
देखे वर्तमान पत्र –
id="ezoic-pub-ad-placeholder-103" data-inserter-version="2">

क्या था प्रकरण जाने –
शीतकालीन अवकाश में दूसरे राज्य में घूमने जाना पड़ा भारी,देना होगा स्पष्टीकरण नही तो होगी कार्यवाही