सभी प्राचार्य डायट, BSA, BEO , AAO एवं DCT कृपया ध्यान दें-
अवगत कराना है कि परिषदीय विद्&#
x92F;ालयों में रुचिकर शिक्षण के माध्यम से सभी बच्चों को कक्षानुसार अपेक्षित अधिगम प्राप्त कराने एवं प्रभावी कक्षा शिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विषयवार TLM बनाने के लिए संलग्न तालिका के अनुसार जनपदों को धनराशि की लिमिट जारी की जा चुकी है।अतः संलग्न आदेशानुसार प्रत्येक दशा में 27 मार्च 2023 तक विद्यालय के SMC खाता में धनराशि हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। तत्सम्बन्धी TLM की सुझावात्मक सूची संलग्न है।
कृपया संलग्न निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये प्रबन्ध पोर्टल पर व्यय विवरण 31 मार्च, 2023 के पूर्व उल्लिखित मद में भरना सुनिश्चित करें ।
आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश



संपूर्ण जानकारी हेतु यहाँ से डाउनलोड करें पीडीएफ़