Sat. Jul 5th, 2025

स्कूल में चार बच्चों को पढ़ाने के लिए तैनात हुए तीन शिक्षक

, बिजनौर :

-- End Ezoic - wp_bottom_of_page - bottom_of_page -->

शासन द्वारा स्कूल आवंटन में दी गई छूट का शिक्षकों ने तो फायदा उठा लिया लेकिन विद्यार्थियों को इसका कोई खास फायदा होने नहीं जा रहा। नियमों में छूट होने से शिक्षकों ने अपनी पसंद के स्कूल लिए। नतीजा यह है कि कहीं कहीं छह बच्चों पर चार शिक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले लगभग तीन महीने पहले किए गए थे। इनमें से दो प्रधानाध्यापकों को पहले ही नियुक्ति मिल गई थी और 64 शिक्षक नहीं आए। शिक्षकों को बुधवार को नियमों के तहत आनलाइन स्कूल आवंटित किए गए। स्कूल आवंटित होने के

नियम के अनुसार ही शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। आनलाइन चयन प्रक्रिया के तहत स्कूल आवंटित

किए गए हैं।

जयकरन यादव, वीएसए । ।

बाद देखा गया कि वहां पहले से कितने शिक्षक और बच्चे हैं तो अलग ही तस्वीर सामने आई। गांव पीपलसाना के स्कूल में आठ बच्चों पर दो शिक्षक और एक शिक्षामित्र पहले से ही तैनात थे। वहां एक और शिक्षक को नियुक्ति दी गई है। मोटा ढ़ाक के स्कूल में चार बच्चों को एक शिक्षक और शिक्षमित्र पढ़ा रहे थे। वहां भी एक और शिक्षक को नियुक्ति दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *