औरैया – जनपद के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 2953 बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पाए हैं। इसके चलते उन्हें यूनिफार्म नहीं मिल पा रही। यूनिफार्म खरीदने के लिए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये अभिभावकों के बैंक खाते में 1200 रुपये भेजे जाते हैं। आधार कार्ड न बनने के पीछे बच्चों के फिंगर प्रिंट मशीन पर न आने समेत कई बिंदु शामिल हैं। कुछ प्रमाण पत्र अनिवार्य कर देने से भी ऐसी स्थिति सामने आ रही है। जिले में 1265 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें छात्र-छात्राओं की संख्या वर्तमान शैक्षणिक सत्र में एक लाख 13 हजार से अधिक है। नौनिहालों की यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि की खरीदारी करने के लिए डीबीटी के माध्यम से सरकार की ओर से 1200 रुपये अभिभावकों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि फिंगर प्रिंट न आने से आधार कार्ड बनाने में समस्या आई थी। ब्लाक रिसोर्स सेंटर पर बच्चों के आधार बनाए जा रहे हैं। जल्द ही आधार कार्ड बनवाकर सभी बच्चों को लाभ दिलाया जाएगा।