Mon. Jan 12th, 2026

लखनऊ – बेसिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट) के प्रशिक्षकों का दल विशेष प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को गुजरात रवाना हुआ। यह दल प्रशिक्षण के बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुने गए 13 डायट को विकसित करेंगे। दल में वरिष्ठ प्रवक्ताओं के साथ यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। यूनिसेफ यूपी के प्रमुख डॉ. जकारी ऐडम ने कहा कि यूनिसेफ शिक्षा विभाग के साथ मिल कर डायट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और सतत विकास लक्ष्यों के तहत बदलाव पर काम कर रहा है। यूनिसेफ यूपी के शिक्षा विशेषज्ञ श्री ऋत्विक पात्रा ने बताया डायट के
वर्तमान परिदृश्य को समझने के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से 2022 में अध्ययन किया गया था। इसी के तहत यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। दल में शामिल लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर, कानपुर देहात, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, जौनपुर, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज और आगरा डायट के प्रतिनिधि 11 से 22 दिसंबर तक एमएस बड़ौदा विश्वविद्यालय, गुजरात में अनुसंधान पर कोर्स करेंगे। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद ये प्रतिनिधि अपने जिलों के सेंटर को बेहतर बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *