लखनऊ – केरल में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन. 1 से संक्रमित मरीज के मिलने के बाद यूपी भी अलर्ट हो गया है। यहां कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हवाई अड्डों, रेलवे व बस स्टेशनों पर स्क्रीनिंग के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी। सरकारी कार्यालयों व निजी संस्थानों में भी स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में प्रतिदिन दो लाख लोगों की आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था है और जरूरत के अनुसार इसे और बढ़ाया जा सकता है। पिछले छह महीने से यूपी में कोरोना का रोगी नहीं मिला है।